अगला मुख्य सचिव कौन, सरकारी गलियारों में चर्चा तेज

वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा इसी महीने के 31 तारीख को रिटायर होने वाले हैं.यदि उन्हें एक्टेंशन नहीं मिलता है,

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:19 AM

संवाददाता, पटना वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा इसी महीने के 31 तारीख को रिटायर होने वाले हैं.यदि उन्हें एक्टेंशन नहीं मिलता है, तो अगला मुख्य सचिव कौन होगा इसके लेकर चर्चा तेज हो गयी है.फिलहाल, बिहार कैडर के 15 आइएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के हैं.इनमें से सात अधिकारी बिहार में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं,जबकि आठ अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न मंत्रालयों में सचिव हैं. इन्हीं अधिकारियों में से किसी एक को मुख्य सचिव बनाया जाना हैं.वरीयता के क्रम में 1989 बैच चार अधिकारी हैं. चारों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.इसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी,राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या और कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा हैं.इसके बाद 1990 बैच के आइएएस अधिकारी विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद और केंद्रीय स्कूली शिक्षा के सचिव संजय कुमार का नाम है. चैतन्य प्रसाद जहां जुलाई 2025 में रिटायर होंगे, तो संजय कुमार जून 2026 में.इसके बाद 1991 बैच के चार अधिकारियों के नाम हैं. इनमें राज्यसभा सचिवालय के सचिव राजित पुनहानी,राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक, स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ हैं.इसमें पुनहानी जून 2027,केके पाठक जनवरी 2028 में, प्रत्यय अमृत जुलाई 2027 और सिद्धार्थ जनवरी 2025 में रिटायर हो रहे हैं. वरिष्ठता के आधार पर देखें तो 1989 बैच चारों अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और आमतौर पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारी कम ही लौटते हैं. मुख्य सचिव किसको बनाया जाये यह सरकार का विशेषाधिकार है.आमतौर पर सरकार वरिष्ठता को तवज्जो देती है. पॉवर कॉरिडोर में 1991 बैच के अधिकारियों से किसी को मुख्य सचिव बनाये जाने की चर्चा तेज है. सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को तीन से छह महीने का अवधि विस्तार भी मिल सकती है.अगर पिछले मुख्य सचिव की सेवा अवधि को देखें, तो कई मुख्य सचिव को अवधि विस्तार दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version