पीएम मोदी किसे बनायेंगे दिल्ली सीएम जीतन राम मांझी ने बता दिया, बोले- अगर बाहर से कोई…
PM Modi : देश की राजधानी दिल्ली का नया सीएम कौन होगा इसे लेकर कयासों का बाजार काफी गरम है. अब इस मामलों को लेकर मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ब्यान दिया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/PM-Modi-and-Jitam-Ram-Manjhi-1024x640.jpg)
PM Modi : भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद अपने दम पर बहुमत हासिल किया है. इस जीत के बाद से दिल्ली बीजेपी के सभी नेता कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है. लेकिन चर्चा अब इस बात की हो रही है कि दिल्ली का अगले सीएम कौन होगा? बीजेपी आलाकमान किस नेता को दिल्ली का सीएम बनाएगी. कयासों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली का सीएम कौन होगा इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले जीतन राम मांझी
केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बहुत लोकतांत्रिक नेता हैं. मांझी ने कहा कि दोनों सर्वसम्मति से दिल्ली का सीएम चुनेंगे. जीतनराम मांझी ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष आलाकमान बहुत डेमोक्रेटिक है. वे किसी बाहरी को नहीं थोपते हैं. जितने सदस्य चुन के आये हैं वे बैठेंगे और उस बैठक में जिसका नाम प्रस्तावित किया जाएगा उसे नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे. अगर बाहर का नेता कोई कल्पना करता है या किसी का नाम लेता है तो यह उचित बात नहीं है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दिल्ली विधानसभा चुनाव का लेखा जोखा
भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उन्होंने 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनीं. 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं. पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था. दूसरी तरफ, आप पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ और स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने दिया तोहफा