अप्रवासी भारतीयों के साथ अन्याय पर चुप क्यों हैं मोदी : डॉ अखिलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के अमानवीय व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा है कि वे चुप क्यों हैं?

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:34 AM

संवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के अमानवीय व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा है कि वे चुप क्यों हैं? इससे पता चलता है कि देश के अंदर खुद को विश्वगुरु कहने वाली केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भारतीयों का सम्मान अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिरवी रख दिया है. देश के नागरिकों को अमानवीय तरीके से मालवाहक विमानों में पैरों और हाथों में जंजीर बांध कर भारत डिपोर्ट किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं है. विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन इस मुद्दे को लेकर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रविवार को इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेसजनों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन किया है और बिहार के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया. ये रहे मौजूद विरोध प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, प्रो राम जतन सिन्हा, प्रेमचंद्र मिश्रा, वीणा शाही, विधायक विजय शंकर दुबे, प्रतिमा कुमारी दास, आबिदुर रहमान, नीतू सिंह, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, राज कुमार राजन, , सरवत जहां फातमा, आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, डॉ संजय यादव, सौरभ सिन्हा, निधि पांडेय आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version