गुनहगारों पर मौन क्यों हैं तेजस्वी यादव: नीरज कुमार

जदयू विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद से बिहार में हुए नरसंहारों का हिसाब मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:03 AM

संवाददाता, पटना जदयू विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद से बिहार में हुए नरसंहारों का हिसाब मांगा है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने गुरुवार को कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में राज्य में कुल 118 नरसंहार हुए. इसमें सैंकड़ों लोगों की जानें गईं. ऐसे में गुनहगारों पर तेजस्वी यादव मौन क्यों हैं? उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि एक जून को वोटिंग वाली इन क्षेत्रों में उनके माता-पिता के शासनकाल के दौरान 88 नरसंहार हुए. इनमें कुल 674 लोगों की दुखद मौत हुई, लेकिन तेजस्वी यादव के मुंह से इन नरसंहारों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए एक भी शब्द मुंह से नहीं निकलता है? उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तेजस्वी यादव से इन नरसंहारों का जवाब मांगती है और उनसे अपने माता-पिता के शासनकाल का हिसाब मांगती है ? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की जनता उन नरसंहारों को भूली नहीं है और इस लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता राजद का राजनीतिक संहार करने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version