सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर सोनिया, राहुल, प्रियंका, लालू चुप क्यों : रविशंकर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा की भारत को लेकर की गयी टिप्पणी पर विपक्षी दलों से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान के एक दिन बाद भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं?

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 1:22 AM

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर सोनिया, राहुल, प्रियंका, लालू चुप क्यों : रविशंकर

संवाददाता, पटना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा की भारत को लेकर की गयी टिप्पणी पर विपक्षी दलों से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान के एक दिन बाद भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कुछ नहीं कहा. गुरुवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने केवल चुपचाप सैम पित्रोदा का इस्तीफा ले लिया, पर उनके बयान को इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मौन समर्थन है. सैम पित्रोदा राजीव गांधी और राहुल गांधी के सलाहकार हैं. गांधी परिवार के सदस्य भी हैं और जिस तरीके का बयान उन्होंने दिया है उसे पूरा देश शर्मसार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणी पर नेताओं का मौन रहना बेचैन करने वाला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा, एनडीए सांस्कृतिक एकता और भौगोलिक एकता की पक्षधर है. राहुल गांधी के गुरु ”””” गुरु घंटाल”””” हैं और उन्हें जो सिखाते हैं, वही सीखते हैं. यही कारण है कि राहुल गांधी ने विरासत टैक्स लगाने की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सुमित शशांक, पीयूष शर्मा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version