आइसीटी लैब वाले स्कूलों में लगेगा वाइ-फाइ कनेक्शन
सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की विशेष शिक्षा प्रदान करने के लिए आइसीटी लैब का निर्माण किया गया है.
पहले चरण में जिले के 84 स्कूलों में बहाल होगी इंटरनेट सुविधा
जिले के 175 स्कूलों में तैयार किया जाना है आइसीटी लैब
संवाददाता, पटनासरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की विशेष शिक्षा प्रदान करने के लिए आइसीटी लैब का निर्माण किया गया है. जिले के कुल 175 स्कूलों में आइसीटी लैब का निर्माण कराया जाना है. अब तक जिले के 162 स्कूलों में आइसीटी लैब तैयार कर लिया गया है. जिन स्कूलों में आइसीटी लैब तैयार कर लिया गया है, वहां के बच्चों और शिक्षकों को बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जायेगी. आइसीटी लैब वाले स्कूलों में वाइ-फाइ कनेक्शन लगाया जायेगा. पहले चरण में 84 स्कूलों में फाइ-वाइ कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जायेगी. मई तक आइसीटी लैब युक्त 40 प्रतिशत स्कूलों में वाइ-फाइ कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य पूरा होने के बाद बाकी के 86 स्कूलों में भी वाइ-फाइ कनेक्शन लगाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वाइ-फाइ कनेक्शन से स्कूली बच्चों को प्रोग्रामिंग और एआइ की बारीकियों को समझने में आसानी होगी. इसके साथ ही शिक्षकों को विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में भाग लेने में भी आसानी होगी. इसके साथ ही इ-शिक्षा पोर्टल पर आंकड़े अद्यतन करने में सुविधा मिलेगी.