बिक्रम. ईंट फैक्ट्री के मालिक की हत्या मामले में पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
रानीतालाब थाना के समीप चल रहे सीमेंट ईंट फैक्ट्री के मालिक अमरजीत सिंह की मंगलवार को देर रात की गयी हत्या को लेकर पत्नी सुधा देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बिक्रम. रानीतालाब थाना के समीप चल रहे सीमेंट ईंट फैक्ट्री के मालिक अमरजीत सिंह की मंगलवार को देर रात की गयी हत्या को लेकर पत्नी सुधा देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमरजीत सिंह रानीतालाब थाने के डोरापुर गांव के रहने वाले थे. वे फैक्ट्री के एक कमरे में मृत अवस्था में पाये गये थे. उनके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. घटना के बाद पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है. वहीं अंचल निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद एवं थानाध्यक्ष दुर्गेश गहलोत ने भी परिवार वालों से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि अमरजीत की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या को कई एंगल से देखा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से भी कुछ स्पष्ट हो सकेगा. वहीं आसपास की सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि अमरजीत सिंह फैक्ट्री में प्रायः दोस्तों के साथ पार्टी करते थे. हत्या के दिन भी कुछ लोगों के साथ पार्टी की गयी थी. अमरजीत सिंह के गाड़ी चालक से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से पानी की बोतल, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल आदि मिले हैं. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है