अफेयर के शक में धारदार हथियार से गला रेत कर की पत्नी की हत्या
patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला लालू खटाल के पीछे किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अफेयर के शक में शनिवार की सुबह धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी.
दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला लालू खटाल के पीछे किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अफेयर के शक में शनिवार की सुबह धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति फरार हो गया है. मृतका की पहचान मधुरेश कुमार की 42 वर्षीया पत्नी रंजू देवी के रूप में की गयी है. मृतका का मायका नौबतपुर के चिरौरा में है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल पहुंचकर छानबीन की. एफएसएल टीम घटनास्थल पर जांच कर नमूना इकट्ठा किया. बताया जाता है कि नौबतपुर के सरेरामपुर निवासी मधुरेश कुमार पत्नी रंजू देवी व छोटी पुत्री सुप्रिया के साथ पिछले साल सितंबर से नया टोला स्थित लालू खटाल के पीछे किराये के मकान में रहते थे. पड़ोसी किरायेदार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर बराबर झगड़ा होता था और पत्नी पर शक करने की वजह से उससे मारपीट करता था. पड़ोसी ने बताया कि सुबह करीब 11.15 बजे मधुरेश कमरे को बाहर से बंद जाते हुए देखा गया. जब उनके घर का दरवाजा खोल कर कमरे में गया तो देखा कि रंजू फर्श पर मृत पड़ी थी. इसकी सूचना उनकी छोटी बेटी सुप्रिया व स्थानीय पुलिस को दी गयी. सुप्रिया ने बताया कि वह आरपीएस मोड़ स्थित लाइब्रेरी क्लास करने गयी थी. उसने बताया कि पिता बराबर मां के साथ मारपीट करते थे. बड़ी बहन सुरभि बीएचयू में पढ़ाई करती है.रंजू देवी के चाचा गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि रंजू छह माह पहले नर्सिंग होम में काम करती थी, लेकिन पति ने काम छुड़वा दिया था. उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व रंजू बिरला कॉलोनी में किराये के मकान में पति व दोनों बेटियों के साथ रहती थी. उसी बीच एक दिन शराब के नशे में मधुरेश ने अपनी बड़ी बेटी सुरभि की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद बड़ी बेटी सुरभि पढाई करने बीएचयू चली गयी. उसके बाद रंजू ने नया टोला में किराये के मकान में अपनी छोटी पुत्री के साथ रहती थी. छह माह पूर्व ही पति मधुरेश से समझौता होने पर साथ रहती थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाला तो उसमें मधुरेश की कमरा बंद कर घर से जाते हुए तस्वीर कैद हुई है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मृतका की बेटी सुप्रिया के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है