आपसी विवाद में पत्नी ने पति को खाने में जहर दिया, मौत
खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के खानपुरा टॉड़ी मुसहरी में झगड़े के बाद पत्नी ने पति को खाने में जहर दे दिया.
पालीगंज. खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के खानपुरा टॉड़ी मुसहरी में झगड़े के बाद पत्नी ने पति को खाने में जहर दे दिया. परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां से पीएमसीएच भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. खिड़ीमोड़ थानाध्यक्ष प्रवीण रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के खानपुरा टॉड़ी मुसहरी निवासी जितेन्द्र मांझी और पत्नी बेलमंती देवी के बीच गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक के भाई गेंदा मांझी का आरोप है कि झगड़े के बाद भाभी बेलमंती देवी ने खाने में जहर दे दिया. खाना खाने के बाद उसके भाई की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां शाम में इलाज के दौरान जितेन्द्र मांझी 35 वर्ष की मौत हो गयी. बाद में परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर खिड़ीमोड़ थाना पहुंचे और हत्या में शामिल पत्नी बेलमंती देवी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. खिड़ीमोड़ थानाध्यक्ष प्रवीण रंजन ने बताया कि मृतक जितेन्द्र मांझी के भाई गेंदा मांझी ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है