विशेष दर्जे के लिए करेंगे आंदोलन : अखिलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है.
संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है. इसको लेकर 12 अगस्त को सभी जिलों में कांग्रेस के वरीय नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा. इसी मांग को लेकर सभी प्रखंडों को 13 और 14 अगस्त को प्रखंड स्तरीय धरना होगा. बिहार सभी मानकों पर पीछे चला गया है. केंद्र में बैठी सरकार (कांग्रेस का नाम नहीं लिया) ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जा नहीं दिया. यह बिहार की जनता के साथ हकमारी है. सदाकत आश्रम में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आ रही है. बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि उनकी हुकुमत में भी नाइंसाफी हुई है, तो इस मांग को कांग्रेस तब तक उठाती रहेगी जब तक बिहार के लोगों का हक नहीं मिल जाये. इस मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान,कृपानाथ पाठक, राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडेय, लालबाबू लाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है