फोन से भी खरीद सकेंगे बालू
राज्य में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल के लिए बालू नहीं मिलने पर खनन पदाधिकारियों को फोन कर के- लाइसेंसधारियों (लाइसेंसधारी खुदरा बालू विक्रेताओं) से इसकी खरीद की जा सकेगी.
संवाददाता, पटना
राज्य में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल के लिए बालू नहीं मिलने पर खनन पदाधिकारियों को फोन कर के- लाइसेंसधारियों (लाइसेंसधारी खुदरा बालू विक्रेताओं) से इसकी खरीद की जा सकेगी. खान एवं भूतत्व विभाग बहुत जल्द सभी जिला में इस कार्य के लिए जिम्मेदार खनन पदाधिकारियों का फोन नंबर जारी करेगा. इसके साथ ही ऑनलाइन बालू खरीद की व्यवस्था भी बहुत जल्द लागू होगी. इसकी तैयारी चल रही है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दीं. विभागीय बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों सहित विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त नर्मदेश्वर लाल भी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज विकास पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही अवैध खनन की जानकारी देने वाले बिहारी योद्धाओं के खातों में जल्द इनाम की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. इसमें ट्रक पकड़वाने वाले बिहारी योद्धा को 10 हजार रुपये और ट्रैक्टर पकड़वाने वालों को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है