कैंपस : अर्द्धवार्षिक परीक्षा : प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका घर ले जा सकेंगे बच्चे, अभिभावकों से कराना होगा हस्ताक्षर
राज्य के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक संचालित की जायेगी.
संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक संचालित की जायेगी. परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्नपत्र तैयार करना शुरू कर दिया गया है. इस बार परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. पहली बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) को दी गयी है. अर्द्धवार्षिक परीक्षा की रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका बच्चे घर ले जा सकेंगे. बच्चों को अपनी उत्तरपुस्तिका पर अभिभावकों से हस्ताक्षर कराने के बाद उसे वापस करना होगा. परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद पैरेंट टीचर्स मीट में अभिभावकों को उत्तरपुस्तिका दिखायी जायेगी. अभिभावक चाहेंगे तो बच्चे की उत्तर पुस्तिका वहीं पर देख कर हस्ताक्षर करेंगे या फिर उसे घर ले जाकर भी बच्चों की कमियों को बारीकी से देख सकेंगे. अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम पांच अक्तूबर को प्रकाशित किया जायेगा.शिक्षक अभिभावक से करेंगे पत्राचार
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बच्चों को अंक की जगह पर ग्रेड ए, बी, सी, डी व इ ग्रेड दिया जायेगा. जो बच्चे सी, डी व इ ग्रेड लायेंगे, उन बच्चों का ग्रेड सुधारने के लिए स्कूल स्तर पर प्लानिंग की जायेगी. स्कूल के शिक्षक हमेशा अभिभावकों से पत्राचार करते रहेंगे और उन्हें परीक्षा एवं पाठ्यक्रम के संबंध में उन्हें जानकारी देते रहेंगे. अभिभावक भी अपने बच्चों का प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका की समीक्षा करने के बाद शिक्षक को सलाह दे सकते हैं.प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका संरक्षित रखेंगे स्कूल
एससीइआरटी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र -सह-उत्तर पुस्तिका वर्गवार व विषयवार विद्यालय में संरक्षित रखेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे. ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हो सके. परीक्षा शुरू हाेने के एक घंटे बाद ही परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है