किसानों की आय करेंगे दोगुनी: मंगल
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कहा कि खेतों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ा कर किसानों की आय दोगुनी की जायेगी.
संवाददाता,पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कहा कि खेतों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ा कर किसानों की आय दोगुनी की जायेगी. बामेती, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्षों से लगातार मिट्टी का दोहन हो रहा है. एक तरफ सघन खेती के क्रम में रासायनिक खादों एवं अन्य कृषि रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग हो रहा है, दूसरी तरफ मिट्टी के स्वास्थ्य के सुधार के लिए कोई उपाय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि सभी किसानों को इसके लिए जागरूक करेंगे कि वे अपने खेतों में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें, न कि अंधाधुंध उर्वरक का प्रयोग करें. मंत्री ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर आयोजित कृषि विभाग की विभिन्न कार्यक्रमों में किसानों को अपने खेतों में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें तथा अपने खेतों में फसल अवशेष को नहीं जलाने की भी सलाह दें. साथ ही कृषि मंत्री ने मिट्टी संरक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों को शपथ भी दिलायी. कृषि मंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि कम-से-कम लागत में फसलों का अधिक-से-अधिक गुणवत्तायुक्त पैदावार हो, जिससे किसानों की आमदनी बढ़े. प्रदेश मेें जिला स्तर पर 38 जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला एवं प्रमंडल स्तर पर नौ चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला के साथ-साथ मिट्टी जांच की गुणवत्ता के नियंत्रण के लिए तीन रेफरल प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं. मिट्टी नमूनों के संग्रहण की जवाबदेही प्रखंड में नियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार की है.2024-25 में प्रत्येक पंचायत से 60-70 नमूने जांच के लिए संग्रहण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है