संवाददाता, पटना बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से हम संगठन को आगे ले जायेंगे और 2025 में दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे. सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि पद नहीं जिम्मेदारी मिली है. इस कांटों के ताज को फूलों का ताज बना कर जिम्मेदारी निभायेंगे. उन्होंने कार्यकर्ता को पार्टी की जड़ बताते हुए कहा कि हम अपनी जड़ों को भूल नहीं सकते. उपमुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सब इन पर ही हैं. वादा करता हूं कि एक-एक कार्यकर्ता को चिह्नित कर सम्मान देने का काम करूंगा. नये कार्यकर्ताओं को जोड़ कर और पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए 2025 विधानसभा चुनाव में मजबूती से ताल ठोकेंगे. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा का अध्यक्ष कोई पावर नहीं होता बल्कि एक दायित्व बढ़ोतरी का कारण होता है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें न हटने का अफसोस होता है न आने की कोई खुशी होती है. भाजपा ऐसी पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है : विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है ,जो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है. यहां कार्यकर्ता अध्यक्ष की बात सुनते हैं और किसी भी कार्य को करने को तैयार रहते हैं. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पद बखूबी निभाया. समारोह को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, मंत्री प्रेम कुमार, हरि सहनी, नीरज सिंह बबलू, नितिन नवीन, जनक चमार, संतोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, तारकिशोर प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय सहित कई अन्य पूर्व प्रदेश अध्यक्षों ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जायसवाल को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया. सरकार और संगठन में समन्वय बना रहे यह जरूरी : सम्राट चौधरी अभिनंदन समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जितना मुझे दिया, उतना कोई पार्टी नहीं दे सकती है. मुझे पार्टी ने पहले अध्यक्ष और फिर उपमुख्यमंत्री बनाया. यह पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ाने का काम करती है. हम भाजपा के कार्यकर्ताओं को सरकार में भी ले जायेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि सरकार और संगठन में समन्वय बना रहे यह जरूरी है. जब मैं अध्यक्ष बना था, तब भी कई चुनौतियां थीं. जब 2024 में हमलोग सरकार बना रहे थे, तब राजद के मुंह से सरकार को छीन लिये. उम्मीद है कि 2025 में भाजपा अपने संघर्ष के बदौलत और मजबूत बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में एक बार फिर प्रदेश में अपार बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने श्री जायसवाल को नये पद के लिए बधाई देते हुए समर्थन देने का आश्वासन दिया. जुलूस संग दिलीप पहुंचे भाजपा कार्यालय इससे पहले बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में उन्हें एयरपोर्ट से पार्टी के प्रदेश कार्यालय लेकर पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों मोटर साइकिल पर कार्यकर्ता आगवानी कर रहे थे, जबकि इस जुलूस में हाथी और घोड़ा भी शामिल थे. इस दौरान कई जगहों पर विभिन्न मंचों के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनको सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है