22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान पकड़कर करवायेंगे जातीय गणना : लालू प्रसाद

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश स्तर पर जातीय जनगणना कान पकड़कर करवायेंगे . हमारी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध है.

अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न मिले : तेजस्वी संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश स्तर पर जातीय जनगणना कान पकड़कर करवायेंगे . हमारी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध है. कहा कि पुरखों को जो भी भूलता है, वह 20 साल तक झूलता है. जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जायेगी, जब हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने एकजुट रहेंगे. कार्यकर्ताओं से अपील की कि दिवंगत जगदेव बाबू के विचारों को आगे बढाने में समाज के सभी लोग एक- दूसरे के साथ खड़े रहें ,तभी आपको अधिकार मिलेंगे. राजद सुप्रीमो ने यह बातें राजद कार्यालय स्थिति कर्पूरी सभागार में गुरुवार को शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वीं शहादत दिवस के अवसर पर ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय’ पर आयोजित संगोष्ठी में कही. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में हमने कुशवाहा समाज को सम्मान देने का जो वादा किया था, उसे निभाया है. आप लोगों ने संविधान और आरक्षण बचाने के लिए वोट देने से भाजपा कमजोर हुई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने 65 प्रतिशत आरक्षण को साजिश करके रोक दिया है. जदयू पर भी हमला करते हुए कहा कि जदयू की कथनी और करनी में फर्क है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार से अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिये जाने की मांग की. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बहुजन समाज अपने हक और अधिकार के लिए एक लंबी लकीर खींचने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें