संवाददाता, पटना
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की ओर से रविवार को रांची के चाणक्या बीएनआर होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें बिहार-झारखंड, केरल, दमन दीव, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, असम सहित कई प्रदेशों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया. केरल की लेबर पार्टी का हम में विलय किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पार्टी बिहार-झारखंड सहित देश भर में गरीब, वंचित और आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जल्द झारखंड की पार्टी इकाई का विस्तार होगा. अगले विधानसभा चुनाव में गरीबों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. हम पार्टी की वेबसाइट ham.org.in और पार्टी के नाम पर वॉट्सएप चैनल को जीतनराम मांझी ने लॉन्च किया. पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने समेत कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये. कार्यक्रम को बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधायक ज्योति देवी, महासचिव राजेश पांडेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर समेत अन्य ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है