पटना-आरा-सासाराम फोरलेन निर्माण में एनएचएआइ देंगे मदद
एनएच-119ए पटना-आरा-सासाराम फोरलेन सड़क के पैकेज-2 (गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खंड) के निर्माण के लिए एनएचएआइ ने निविदा जारी कर दी है.
संवाददाता, पटना एनएच-119ए पटना-आरा-सासाराम फोरलेन सड़क के पैकेज-2 (गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खंड) के निर्माण के लिए एनएचएआइ ने निविदा जारी कर दी है. इसकी अंतिम तिथि सात अगस्त 2024 है. करीब 46.40 किमी लंबाई में बनने वाली इस सड़क की अनुमानित लागत करीब 1397.84 करोड़ रुपये है. इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हर प्रकार का सहयोग दिया जायेगा. इस परियोजना अंतर्गत सोन नदी पर बिंदौल-कोषीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी शामिल है. यह कोइलवर के वर्तमान पुल से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में प्रस्तावित है. आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड के तहत 74.43 किमी लंबाई में फोरलेन बनाने के लिए 1143.36 करोड़ की लागत से पहले ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है