संवाददाता, पटना वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने गुरुवार को खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, झंझारपुर एवं सुपौल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम सुरक्षा वापस लेकर डराना चाहते हैं, लेकिन वे जान लें कि बिहार के लोग डरते नहीं, संघर्ष करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ मिलकर हमलोग गुजरात से बेहतर बिहार बनायेंगे. यह चुनाव नहीं ,संविधान बचाने की लड़ाई है. भाजपा के लोग गरीब को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. उनकी सोच अमीर को अमीर बनाए रखने की तथा गरीब को गरीब बनाए रखने की है. 10 साल पहले पीएम ने युवाओं, किसानों व गरीबों के लिए कई वादे किये थे, लेकिन आज एक भी पूरा नहीं हुआ. आज गरीब और गरीब होता जा रहा है. उन्होंने कहा आज जब चुनाव में मोदी आ रहे हैं, तो मंदिर, मस्जिद की बात कर रहे हैं, रोजगार पर कोई बात करना नहीं चाहते. उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को हटाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है