14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर

ज्ञान भवन परिसर स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेन्टर में रविवार को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन किया.

संवाददाता पटना ज्ञान भवन परिसर स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेन्टर में रविवार को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को आगे भी गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में लगभग निशुल्क तकनीकी शिक्षा दी जा रही है. अब यहां के युवाओं को राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं रह गयी है. विभागीय सचिव डॉ प्रतिमा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रहे ””पहल”” कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए बच्चों को प्रेरित करना चाहिए. इस दौरान विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव उदयन मिश्रा तथा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो एस के वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. इससे पहले बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के परियोजना निदेशक डाॅ अनंत कुुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. विजेता 21 छात्रों को मिला लैपटॉप, मोमेंटो और मेडल: कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 के माध्यम से वर्ग छह से वर्ग 12 तक के प्रत्येक जिले से प्रथम और द्वितीय स्थान तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 553 विद्यार्थी मौजूद रहे. राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 21 छात्रों को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया. हर जिले से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त स्टूडेंट्स को क्रमशः 5000 और 3000 रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने आये बच्चों को एक-एक हजार की राशि भी दी गयी. ये बच्चे रहे प्रथम इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पहली रैंक पर रहीं गया की प्राची, रोहतास के सुमन सिंह, भभुआ के अमृत कुमार रंजन, जहानाबाद के अविनाश कुमार, दरभंगा के प्रथम आदित्य, बांका की अनुप्रिया और पटना के सुशांत कुमार रहे. दूसरी रैंक पर बक्सर के आयुष कुमार ,भभुआ के संदीप कुमार, वैशाली सौम्या कृष्ण, मुंगेर मुदित अग्रवाल,बांका के यशराज और पटना के आर्यन राज पर रहे. राज्य स्तर पर इन्होंने प्राप्त किया तीसरा स्थान : तीसरा रैंक लाने वाले वैशाली के मुस्कान गुप्ता, जमुई के प्रणव ठाकुर, पटना के अरवदीप, पटना के सुप्रतीक, पूर्वी चंपारण के विश्वजीत लक्ष्मी, मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार सिन्हा, सहरसा के प्रतीक वत्स और पटना के सत्यम कुमार को पुरस्कृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें