बड़े आकार के नये औद्योगिक क्षेत्र अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप में होंगे विकसित
आगामी समय में बिहार में विकसित होने जा रहे बड़े औद्योगिक क्षेत्र अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होंगे.
बड़े आकार के नये औद्योगिक क्षेत्र अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप में होंगे विकसित
संवाददाता,पटना
आगामी समय में बिहार में विकसित होने जा रहे बड़े औद्योगिक क्षेत्र अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होंगे. इसके लिए राज्य भर में बड़े-बड़े भूखंड तलाशे जा रहे हैं. अभी तक वैशाली, सीतामढ़ी, मुंगेर, बेगूसराय,मधुबनी, औरंगाबाद सहित कुछ अन्य जिलों में बड़े-बड़े भूखंड (200 एकड़ से अधिक) के तलाशे गये हैं. वहां का जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण की कवायद अब शुरू करने जा रहा है. राज्य सरकार ने भू अधिग्रहण के लिए वित्तीय प्रावधान करने शुरू कर दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग की मंशा है कि सामान्य औद्योगिक क्षेत्र से परे जाकर छोटे-छोटे औद्योगिक शहर विकसित किये जायें. इसमें शिक्षा, चिकित्सा, आवासीय, वाणिज्यिक सुविधा और मूलभूत आधारभूत संरचना विकसित की जायेंगी. यह सारी सुविधाएं औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए की जायेंगी. ताकि वह वही रह कर अपनी जरूरतों की पूर्ति कर सकें.विभागीय जानकारों का कहना है कि अभी जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है