18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : ‘तरंग’ सभी कलाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले को बिहार दिवस पर प्रस्तुति देने का मिलेगा मौका

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के परिसर में तरंग: कला एवं खेल उत्सव के अंतर्गत कला विधा के छह विधाओं नृत्य, गायन, मूर्तिकला, चित्रकला, रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई

संवाददाता, पटना

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के परिसर में तरंग: कला एवं खेल उत्सव के अंतर्गत कला विधा के छह विधाओं नृत्य, गायन, मूर्तिकला, चित्रकला, रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी विधा में प्रस्तुति दी. सभी विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया. कला की प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार और सात-सात सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के निदेशक सज्जन आर ने कहा कि कार्यक्रम में सभी कलाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को बिहार दिवस पर प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. इस राज्य स्तरीय कला एवं खेल प्रतियोगिता का अगला चरण खेल विधा का आयोजन 24 से 25 अक्तूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास में कला व खेल की भूमिका पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के पदाधिकारी डायट के संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी, खेल पदाधिकारी डॉ करूणेश कुमार, राजीव रंजन एवं डॉ सैय्यद अहमद अयूब शामिल हुए.

नृत्य कला

प्रथम पुरस्कार मिठ्ठू कुमारी (डायट जहानाबाद)

द्वितीय पुरस्कार दीपा कुमारी (डायट पूरवसराय, मुंगेर)

तृतीय पुरस्कार सोनाक्षी कुमारी (डायट सीतामढ़ी)

गायन कला

प्रथम पुरस्कार सरगम सम्राट (डायट लखीसराय)

द्वितीय पुरस्कार अराध्या कुमारी (डायट बांका)

तृतीय पुरस्कार सादिया परवीन (डायट पूरवसराय, मुंगेर)

मूर्तिकला

प्रथम पुरस्कार मुकेश कुमार (बाइट माधोपट्टी दरभंगा)

द्वितीय पुरस्कार अभिषेक कुमार (डायट दिग्धी, वैशाली)

तृतीय पुरस्कार जूही कुमारी (डायट कुमारबाग, प चंपारण)

चित्रकला

प्रथम पुरस्कार तन्नू कुमारी (डायट रामबाग, मुजफ्फरपुर)

द्वितीय पुरस्कार आयुष कुमार (पीटीइसी विष्णुपुर, बेगूसराय)

तृतीय पुरस्कार रिया राज (डायट रोहतास)

रंगोली

प्रथम पुरस्कार वर्षा कुमारी (डायट रोहतास)

द्वितीय पुरस्कार पूजा कुमारी (पीटीइसी बिहियां भोजपुर)

तृतीय पुरस्कार कुमकुम कुमारी (पीटीइसी हवेली, खड़गपुर मुंगेर)

निबंध लेखन:

प्रथम पुरस्कार ऋषिका कुमारी (डायट पूसा समस्तीपुर)

द्वितीय पुरस्कार पूनम कुमारी (डायट, सीवान)

तृतीय पुरस्कार सिद्धांत कुमार (पीटीइसी बाढ़ पटना)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें