13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेडी वीमेंस काॅलेज में हिंदी पखवारे का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

देश को एक सूत्र में बांधने में एकमात्र हिंदी सहायक है. यह जन-जन की भाषा है. इसके विकास के लिए हम सभी को संकल्प के साथ प्रचार-प्रसार करना होगा

संवाददाता, पटना देश को एक सूत्र में बांधने में एकमात्र हिंदी सहायक है. यह जन-जन की भाषा है. इसके विकास के लिए हम सभी को संकल्प के साथ प्रचार-प्रसार करना होगा. यह बातें जेडी वीमेंस काॅलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहीं. वह हिंदी विभाग की ओर से आयोजित हिंदी पखवारे के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा दिमाग किसी बात को मातृभाषा में सोचता है, इसके बाद ही हम उसके लेखन में अन्य भाषा में तब्दील करते है. ऐसे में हमें हर चीज को घर हो या संस्थान, हिंदी में ही सोचना, बोलना, लिखना व सीखना चाहिए. हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो रेखा मिश्रा ने कहा कि 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक विभाग की सभी छात्राओं ने हर दिन नया करने का प्रयास किया. चाहे वाद-विवाद प्रतियोगिता हो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, समाचार लेखन, निबंध लेखन हो या श्रुति लेखन, सभी में छात्राएं पूरे मन के साथ सहभागी हुईं. डाॅ स्मृति आनंद ने पखवारे में हुई प्रतियोगिता के सार से सभी को अवगत कराया और विजेताओं की घोषणा की. कार्यक्रम में कॉलेज के कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्राओं के बनाये गये लजीज व्यंजनों के काउंटर पर सभी ने नाश्ते का लुत्फ उठाया. मौके पर कॉलेज के सभी विभागों की शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें