कैंपस : ओजोन डे पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला प्रमाणपत्र

मगध महिला कॉलेज के साइंस एंड आइटी सोसाइटी की ओर से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 6:35 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के साइंस एंड आइटी सोसाइटी की ओर से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने आज के समय में ओजोन के महत्व पर प्रकाश डाला. विज्ञान एवं आइटी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ उषा कुमारी ने छात्राओं को ओजोन परत का महत्व समझाया. रसायन विज्ञान विभाग के डॉ श्याम देव यादव द्वारा इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस की थीम – जीवन के लिए ओजोन: ओजोन परत संरक्षण के 35 वर्ष पर एक व्याख्यान दिया गया. इससे पहले विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों ने 9 सितंबर से 13 सितंबर, 2024 तक निबंध लेखन, डिजिटल पेंटिंग, पोस्टर, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिताओं जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विश्व ओजोन दिवस, 2024 मनाया. कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version