सोमवार से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, होंगी पांच बैठकें

सोमवार से आरंभ हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के कक्ष में दलीय नेताओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:23 AM

संवाददता,पटना

सोमवार से आरंभ हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के कक्ष में दलीय नेताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि सत्र सुचारू रूप से चले तो इस छोटे सत्र में भी अधिक कार्यों को निष्पादित किया जा सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी सत्र में इस सदन में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा एवं सत्ता पक्ष तथा विपक्ष परस्पर सहयोग से जन समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने दलीय नेताओं को बताया कि जनवरी 2025 में पीठासीन अधिकारियों का देशव्यापी सम्मेलन बिहार में आयोजित किया जा रहा है. 1982 के बाद बिहार में आयोजित हो रहे इस वृहत आयोजन में सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग अपेक्षित है.बैठक में विपक्ष एवं पक्ष के सभी नेताओं ने प्रश्न काल सहित सदन के सभी बिजनेस को गंभीरता से चलाने में अध्यक्ष को सकारात्मक सहयोग देने पर अपनी सहमति दी. बैठक में उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधारी, ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सदस्य सर्वश्री जनक सिंह, शकील अहमद खान, अजय कुमार, रामानुज यादव, महबूब आलम, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अख्तरुल इमाम, सूर्यकांत पासवान तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह आदि उपस्थित रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, कहा-और अधिक मुस्तैद रहे कार्यपालिकासत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक विधानसभा के कॉन्फ्रेंस कक्ष में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी. इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे.इसके लिए कार्यपालिका को और भी मुस्तैद और संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने की अपील की. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है.उन्होंने मुख्य सचिव के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने विधान सभा एवं परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया . इस बैठक में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपसभापति रामवचन राय, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, मुख्य सचिव अमृत लाला मीणा, एडीजी केके सिंह सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version