Loading election data...

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. पांच बैठकों वाली इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:35 AM

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सर्वे प्रक्रिया में सुधार संबंधी आ सकता है कानून

संवाददाता,पटना बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. पांच बैठकों वाली इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में द़ूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किये जायेंगे. इसके पहले विधानसभा में शनिवार को उप चुनाव जीत कर आये तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायी जायेगी. विधायी इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर होगा जब कोई भी जन प्रतिनिधि चुनाव के जीतने के दूसरे दिन सदन की सदस्यता ग्रहण की हो. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे. मंगलवार और बुधवार को राजकीय विधेयक पर चर्चाहोगी. गुरुवार को द्वितीय अनुपूरक व्यय पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा. शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे. उम्मीद की जा रही है कि दोनो ही सदनों में राज्य में चल रहे जमीन सर्वे की प्रक्रिया में सुधार को लेकर सरकार नया कानून पेश करेगी. इसके साथ ही अन्य विधेयक पेश किये जाने की संभावना है.

इसी प्रकार विधान परिषद की कार्यवाही भी सोमवार से आरंभ होगी. सदन में पहले दिन द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किया जायेगा. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सदन की कार्यवाही संचालित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version