Winter Session: शराब से मौत के आंकड़ों पर तेजस्वी यादव ने उठाये सवाल, मंत्री बोले- गलती सुधार लेंगे
Winter Session: सरकार की ओर से दिये गये इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 156 मौतें हुई हैं, वो पूरे बिहार का है या फिर सिर्फ तीन जिले का है? आंकड़ें सही कर लें.
Winter Session: पटना. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शराब से हुई मौतों का मामला उठा. सत्र के दूसरे दिन सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने राजद विधायकों के एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में साल 2016 के बाद से अब तक शराब से कुल 156 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही श्रवण कुमार ने विधानसभा में यह भी जानकारी दी कि राज्य में शराबबंदी सख्ती से लागू है और शराब-ताड़ी कारोबार में लगे गरीबों के जीवकोपार्जन के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्हें इस धंधे से बाहर निकाल रही है.
तेजस्वी ने पूछे एक के बाद एक कई सवाल
सरकार की ओर से दिये गये इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 156 मौतें हुई हैं, वो पूरे बिहार का है या फिर सिर्फ तीन जिले का है? आंकड़ें सही कर लें. तेजस्वी यादव ने इसके बाद तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि शराब के धंधे में शामिल ज्यादातर तो गरीबों पर ही कार्रवाई होती है. लेकिन बिहार में जो ट्रक भर-भर के शराब आता कहां से है, बन कहां रहा रहा है. किसी बड़े आदमी पर आपने कार्रवाई क्यों नहीं की है. ट्रक भर-भर कर जो सामना आ रहा है, उसपर क्या कार्रवाई हुई है. तेजस्वी यादव ने पूछा कि बड़ी मछलियों पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक तो करते हैं, लेकिन समीक्षा का नतीजा सामने नहीं आता है. कार्रवाई नहीं होती है.
विपक्ष नहीं कर रहा सहयोग
नेता प्रतिपक्ष के सवालों का सरकार की ओर से उत्तर देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस कानून को सफल बनाने में सरकार का सहयोग नहीं कर रहा है. विधानसभा में इन सब लोगों ने शपथ ली थी कि शराब नहीं पीएंगे. जो बेच रहे हैं उनके बारे में बताएंगे, लेकिन एक भी आदमी के बारे में इन्होंने नहीं बताया है. सरकार की मंशा साफ है कि किसी भी हालत में राज्य का कारोबारी हो या बाहर का कोराबारी हो उसपर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव की ओर से आकंड़ों को लेकर उठाए गए सवाल परसरकार के मंत्री ने कहा कि आपकी बातों की समीक्षा करेंगे और उसमें गलती होगी तो सुधार भी लेंगे.