पटना : अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक है, तो आप आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के जरिये बैंक में जमा रकम को डाकघर से भी निकाल सकते हैं. लाॅकडाउन शुरू होने के बाद सरकार की आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस लोगों के खूब काम आ रही है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सर्विस की मदद से सूबे में अब तक करीब 3.5 लाख लोग डाकघरों से लगभग 90 करोड़ की निकासी कर चुके हैं. अभी आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम से करीब 20 हजार ट्रांजेक्शन रोज किये जा रहे हैं.
इस सेवा का अधिक लाभ गांवों के लोग उठा रहे हैं. साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता रखने वाले भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. डाक विभाग जनधन खाताधारकों सहित किसी भी बैंक के ग्राहकों को सुविधा देता है. क्या होता है आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम, जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित एक सिस्टम है. इसके जरिये लोगों को आधार व उनके फिंगरप्रिंट की मदद से वेरिफिकेशन करके माइक्रो एटीएम ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. इस पेमेंट सिस्टम की सहायता से आधार नंबर के जरिये एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक में पैसे भेजे जा सकते हैं.