कपड़ा व्यवसायी का मोबाइल चोरी कर खाते से 1.90 लाख रुपये की निकासी
शातिरों ने कपड़ा व्यवसायी का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से 1.90 लाख रुपये की निकासी कर ली. व्यवसायी चंद्रशेखर सीडीए कालोनी के रहने वाले हैं.
संवाददाता, पटना शातिरों ने कपड़ा व्यवसायी का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से 1.90 लाख रुपये की निकासी कर ली. व्यवसायी चंद्रशेखर सीडीए कालोनी के रहने वाले हैं. वे सगुना मोड़ से शेखपुरा मोड़ ऑटो से आ रहे थे. जब वे शेखपुरा मोड़ पहुंचे तो देखा कि उनके पैकेट में मोबाइल नहीं है. ऑटो में ही किसी ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर ली. पुलिस को बताया कि 30 मिनट के अंदर ही उन्होंने सिम बंद करवा दिया. जब वे खाता की जांच करने गये तब पता चला कि शातिरों ने उनके खाता से 1.90 लाख की निकासी कर ली है. चंद्रशेखर के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है