संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. इससे संबंधित मामला साइबर थाने में दर्ज किये जा रहे हैं. साइबर बदमाशों ने गोपालपुर के भाेगीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह को यूनो एप पर आये रिवार्ड प्वाइंट को रीडिम करने का झांसा दिया और उन्हें एक लिंक भेज दिया. उस लिंक के माध्यम से उन्हें एक ओटीपी भेज कर पूछ लिया और खाते से पांच लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर बदमाशों ने चिरैयाटांड़ निवासी राकेश कुमार को निवेश कर पैसा कमाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे करके 8.12 लाख की ठगी कर ली.
एटीएम कार्ड बदल कर 30 हजार कैश निकाल लिया
पटना . बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड स्थित पीएनबी एटीएम में बदमाश ने बुजुर्ग प्रेम कुमार सिंह का कार्ड बदल दिया और 30 हजार नकद की निकासी कर ली. साथ ही बोरिंग रोड स्थित सेविका ज्वलेर्स से गहने खरीद लिए. इस संबंध में प्रेम कुमार सिंह ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. प्रेम सिंह राजापुर के रहने वाले हैं. जबकि कार्ड उनके मरीन इंजीनियर बेटे के नाम से है. वे अपने घर से बेटे का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने के लिए पीएनबी एटीएम में गये थे.बैग से एटीएम कार्ड चोरी कर की 70 हजार की निकासी
पटना . बांका निवासी नीतीश कुमार ठाकुर के बैग से बदमाशों ने एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन चोरी कर लिया और उनके खाते से 70 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि एक युवक ने उनसे 50 रुपये की मदद मांगी. वे उस समय पटना जंक्शन गोलंबर पर थे. इसके बाद उसे 50 रुपये देने के लिए एटीएम से 500 रुपया निकाला. संभवत: इसी दौरान उसने पिन कोड देख लिया और उनके बैग से मोबाइल फोन और कार्ड गायब कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है