अंचल कार्यालय में महिला ने किया हंगामा

धनरूआ अंचल कार्यालय में सोमवार की दोपहर अजीबो गरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी जब एक महिला कार्यालय के लिपिक राज कुमार को भला बुरा कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:44 PM

मसौढ़ी धनरूआ अंचल कार्यालय में सोमवार की दोपहर अजीबो गरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी जब एक महिला कार्यालय के लिपिक राज कुमार को भला बुरा कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. महिला रीता देवी का आरोप है कि राज कुमार अमीन द्वारा मापी गयी भूमि का जांच प्रतिवेदन देने के एवज में नजराना की मांग कर रहे हैं. नजराना नहीं देने की वजह से लगातार दो माह से दौड़ा रहे हैं. महिला का यह भी आरोप है कि इसी वर्ष 9 मई को मापी रिपोर्ट के लिए अंचल में देय शुल्क जमा कर रसीद राजकुमार को दिये थे. बाद में उनके द्वारा कहा गया कि शुल्क रसीद कहीं गुम हो गया है, फिर से शुल्क जमा कर एक रसीद दे दीजिये. महिला रीता देवी ने बताया कि पुनः दुबारा 27 जून को एक ही काम के लिए दो-दो बार शुल्क जमा कर रसीद उन्हें दे दिया, बावजूद बिना नजराना दिये आजतक नकल देने से राजकुमार कोई न कोई बहाना बना कर टहला दे रहे हैं. इधर, हंगामे के बीच कुछ और लोग जिनका काम रुका था, कार्यालय में पहुंच रीता देवी का समर्थन करने लगे. इधर, मामला बढ़ता देख राजकुमार ऑफिस से ही हट गये. बाद में इसकी सूचना अंचल कार्यालय में मौजूद मुखिया शंकर कुमार ने एसडीओ को मैसेज के माध्यम से दिया. मैसेज मिलते एसडीओ भी एक्शन में आ गये. इस संबंध में जब राजकुमार से बात की गयी तो उनका कहना था कि अंचल अमीन नीरज कुमार द्वारा अभी तक मापी रिपोर्ट कार्यालय को नहीं मिला है. वहीं अमीन नीरज कुमार ने बताया कि हमने अपनी मापी रिपोर्ट अंचल कार्यालय के लिपिक राज कुमार को करीब डेढ़ माह पूर्व ही दे दी है. इधर, सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इस संबंध में एसडीओ का भी मैसेज अभी मेरे पास आया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हम पटना राज सूचना आयोग आये हुए हैं. यहां से निकलकर मामला को देखती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version