कोरोना से हुई महिला मौत, परिजनों ने शव को अधीक्षक कार्यालय में रख किया हंगामा

Coronavirus in Bihar पीएमसीएच में भर्ती एक 65 वर्षीय महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी. उसकी मौत कोरोना से हुई मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि पीएमसीएच के डाॅक्टरों की लापरवाही और समय पर बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 8:23 AM

पटना : पीएमसीएच में भर्ती एक 65 वर्षीय महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी. उसकी मौत कोरोना से हुई है. जहानाबाद की रहने वाली इस मरीज को गुरुवार को यहां भर्ती कराया गया था. ट्रीटमेंट वार्ड में रखकर उसका इलाज हो रहा था और कोरोना जांच के लिए सैंपल गया हुआ था. परिजनों के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद भी समय पर मरीज को कोविड 19 के प्रोटोकाॅल के तहत इलाज नहीं मिला.

शुक्रवार को मरीज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मरीज में शुगर समेत कई दूसरी बीमारियां भी थी. मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि पीएमसीएच के डाॅक्टरों की लापरवाही और समय पर बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हुई है. ऐसे में परिजनों के हंगामे के कारण शाम करीब पांच बजे वार्ड और अधीक्षक कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. गुस्साये परिजनों ने शव को अधीक्षक चैंबर के सोफे पर लाकर सुला दिया. इस बीच अधीक्षक कार्यालय के बाहर काफी भीड़ जमा हो गयी. घटना के समय अधीक्षक अपने कार्यालय में नहीं थे. थोड़ी देर बाद सूचना मिलने पर जब वे आये, तो परिजनों को समझा बुझा कर उनका गुस्सा शांत किया और शव को एंबुलेंस के जरिये अंतिम संस्कार के लिए भेजने का इंतजाम किया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.

विभाग के एचओडी समेत 64 पाॅजिटिव

पीएमसीएच में कोरोना अब अपने पांव पसार चुका है. शुक्रवार को यहां से कई पाॅजिटिव सामने आये जिसमें से पीएमसीएच के कर्मी भी शामिल हैं. यहां पिछले दिनों माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के एचओडी पाॅजिटिव पाये गये थे, उनकी करीब 15 दिन बाद जब शुक्रवार को दुबारा जांच हुई तो वे अब भी पाॅजिटिव पाये गये हैं. अब कुछ दिनों बाद फिर उनकी जांच होगी. इसके साथ ही शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 306 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 14 पाॅजिटिव आये.

माइक्रोबायोलाॅजी विभाग का एक तकनीशियन भी पाॅजिटिव पाया गया है. यहां की एक हेल्थ मैनेजर भी पाॅजिटिव पायी गयी है. एक यूजी स्टूडेंट में भी कोरोना मिला है. इसके साथ ही शहर के एक डाॅक्टर के परिवार के चार सदस्य पाॅजिटिव पाये गये हैं. वहीं पीएमसीएच फ्लू काॅर्नर पर शुक्रवार को 142 लोगों की एंटीजन जांच की गयी. इसमें से 50 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. ये सभी पटना के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version