संवाददाता, पटना
शास्त्रीनगर थाने के रामनगरी स्थित व्यास नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. 25 साल की विवाहिता गुड़िया देवी मूलरूप से वैशाली के लालगंज की रहने वाली थी. दो साल पहले उसकी शादी व्यास नगर के अमन कुमार से हुई थी. थानेदार अमर कुमार बताया कि प्रथमदृष्टया दहेज हत्या का मामला लग रहा है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच की है. जानकारी मिलने के बाद गुड़िया के पिता रमेश दास पटना पहुंचे. उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में गुड़िया के पति अमन कुमार, उसके ससुर विजय दास और उसकी सास के खिलाफ केस दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही बेटी को दामाद और सास-ससुर दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गयी और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.
ससुराल वालों ने कहा- गुड़िया फांसी लगा ली, शव बिस्तर पर पड़ा मिला : पति ने पुलिस को बताया कि वह राजा बाजार स्थित स्मार्ट बाजार में नौकरी करते हैं. वह सुबह घर से काम के लिए निकल गये थे. इसके बाद गुड़िया कमरे में बंद हो गयी. कुछ देर बाद जब गुड़िया की सास ने जब दरवाजा खटखटायी, तो उसने दरवाजा नहीं खोली. धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो गुड़िया फंदे से लटक रही थी.
बताया गया कि बिना पुलिस के पहुंचे ही शव को उतार लिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुड़िया के पिता रमेश दास ने कहा कि उन्हें उनके समधी विजय दास ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. इसके बाद रमेश ने ही शास्त्रीनग थाने को जानकारी दी और पटना पहुंचे. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब गुड़िया का शव बिस्तर पर पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है