13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर महिला से की 41.50 लाख रुपये की ठगी

साइबर बदमाश लगातार नये- नये तरीके से लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं.

संवाददाता, पटना : दानापुर के सगुना मोड़ निवासी शोभा कुमारी को पैसा निवेश करने का झांसा दिया और धीरे-धीरे करके 41.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. बदमाशों ने उन्हें गूगल प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कराया. इसके बाद निवेश कराना शुरू कर दिया. लेकिन जब प्रोफिट लेने की बारी आयी, तो उनके खाते को बंद कर दिया गया. शोभा कुमार समझ गयीं कि वह ठगी का शिकार बन चुकी हैं. इसी प्रकार कुम्हरार के शांति मार्केट निवासी प्रज्ञा भारती को साइबर बदमाशों ने पैसा निवेश कर लाखों कमाने का झांसा दिया और 1.76 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें पहले टेलीग्राम एप से जोड़ा और थोड़ा-थोड़ा निवेश करा ठगी कर ली.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी के खाते से 2.66 लाख की निकासी

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी लव कुमार के खाते से बदमाशों ने 2.66 लाख रुपये की निकासी कर ली. बताया जाता है कि लव कुमार चार अगस्त को बोरिंग रोड बीकानेर स्वीट्स के समीप स्थित केनरा बैंक के एटीएम में अपनी मां के साथ पैसे निकालने गये थे. इस दौरान एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया. इसके बाद उन्होंने एटीएम के अंदर लिखे इंजीनियर के नंबर पर कॉल किया, तो उसने बताया कि बगल की एटीएम में जाकर गार्ड को बुला कर मदद ले लें. वह गार्ड को बुलाने चले गये और इतनी ही देर में बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड की मदद से खाते से 2.66 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में लव कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

बिजली बिल का पैसा रिफंड कराने का दिया झांसा और खाते से कर ली 1.29 लाख रुपये की निकासी

परसा बाजार मितनचक निवासी सुप्रिया राज को बदमाशों ने फोन कर बताया कि आपका बिजली बिल बहुत आ रहा है. इसलिए पैसा का प्रोसेस के माध्यम से रिफंड करा दिया जायेगा. इसके बाद उसने झांसा में लेते हुए उनके खाता से 1.29 लाख रुपये की निकासी कर ली.

मोबाइल चुरा खाते से 1.90 लाख उड़ाये

फतुहा के दीपू कुमार न्यू बाइपास 90 फुट के पास दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने के लिए गाड़ी से निकल कर गये. इस दौरान उनका मोबाइल फोन गाड़ी से चोरी हो गया. इसके बाद उनके खाते से 1.90 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.

केस में फंसाने का डर दिखा ठगे 50 हजार रुपये

साइबर बदमाशों ने मीठापुर की रीना वर्मा को फोन कर कस्टम ऑफिस का कर्मी बताया और जानकारी दी कि आपके मोबाइल नंबर और नाम का इस्तेमाल कर एक अवैध पार्सल मलयेशिया जा रहा है. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसने का डर दिखा कर 50 हजार रुपये ठग लिये. फुलवारीशरीफ के मो सनम का मोबाइल फोन पाटलिपुत्र जंक्शन के पास खो गया. इसके बाद उस मोबाइल का इस्तेमाल कर सनम के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये.

कार्ड फंसा खाते से निकाले 44 हजार रुपये

मैनपुरा के अनिल कुमार सिन्हा का एटीएम कार्ड फंसा कर बदमाशों ने खाते से 44 हजार रुपये निकाल लिये. घटना राजापुर पुल सब्जी मंडी स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम में हुई. इस संबंध में उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है.

उद्यान कर्मी के खाते से 58 हजार रुपये की निकासी

उद्यान विभाग में कार्यरत कर्मी संजय कुमार ने विकास भवन स्थित एटीएम से पांच हजार रुपये निकालेे. इसके बाद उनका एटीएम कार्ड कहीं गिर गया. इसके बाद उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें