मसौढ़ी भाई को रक्षाबंधन में राखी बांधने पति के साथ बाइक से मायके जा रही एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद महिला के मायके व ससुराल में कुछ देर पहले जहां खुशी थी, वहां मातम छा गया और भाई की कलाई सुनी रह गयी. घटना पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन प्रखंड के केवड़ा ओपी स्थित मोरहर नदी के पास सोमवार की दोपहर की है. घटना से आक्रोशित हो ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर नवनिर्मित एनएच पर चालकों द्वारा बेलगाम गाड़ी चलाने पर रोक लगाने की मांग की. घटना के विषय में बताया जाता है कि मसौढ़ी थाना के नहवां निवासी गजेन्द्र सिंह की पत्नी रीना कुमारी (35 वर्ष) सोमवार की दोपहर अपने पति गजेन्द्र सिंह को जिद कर अपने मायके पुनपुन के मरांची भाई सनोज सिंह को राखी बांधने जा रही थी. इसी दौरान मोरहर पुल के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका पति जख्मी हो गया. उन्हें आसपास के लोगों की मदद से मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा था. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक करीब 10 फुट दूर जा गिरी, वहीं स्कार्पियो का टायर रेलिंग से रगड़ाता हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, टक्कर के बाद स्कार्पियो का चालक मौके पर अपनी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया.बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है