मसौढ़ी. चैती छठ करने बहन के घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, हंगामा
मसौढ़ी . पटना–गया-डोभी एन एच-83 के धनरूआ थाना स्थित एक निजी स्कूल व पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने सवारी लेकर जा रही एक इ –रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे उस पर सवार 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी जबकि अन्य कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.
मसौढ़ी . पटना–गया-डोभी एन एच-83 के धनरूआ थाना स्थित एक निजी स्कूल व पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने सवारी लेकर जा रही एक इ –रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे उस पर सवार 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी जबकि अन्य कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. इस घटना में मृत महिला का तीन वर्षीय पुत्र भी जख्मी हो गया. घटना के एक घंटे बाद तक जख्मी महिला इलाज के लिए तड़पती रही. हालांकि बाद में स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत महिला सियामणि देवी बिक्रम थाना के जमालपुर गांव निवासी अरविन्द मांझी की पत्नी थी. बताया जाता है कि शुक्रवार को वह अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ चैती छठ करने धनरूआ थाना के बौरही पंचायत स्थित गोसाईमठ अपनी बहन के घर जा रही थी. घटना के बाद ई-रिक्शा का चालक घटना स्थल पर ही अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. इस घटना में ई –रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने शव को उठने नहीं दिया और पुलिस से उनकी बकझक भी होने लगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं दुर्घटना में जख्मी उसका तीन वर्षीय पुत्र बदहवास था और कुछ नहीं बोल पा रहा था. वह बार-बार अपनी मां के शव को देख रहा था.