संवाददाता, पटना
दीघा में राजमिस्त्री और गाेलगप्पा बेचने वाले की हत्या में एक महिला के शामिल हाेने की बात सामने आयी है. राजमिस्त्री महादेव कुमार और गाेलगप्पा बेचने वाले विक्की के परिजनाें ने महिला पर दीघा थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है. विक्की और महादेव दाेनाें शादीशुदा थे. दाेनाें के बाल-बच्चे हैं. 40 साल के विक्की वैशाली के महुआ के रहने वाले थे. वहीं 45 साल के महादेव सहरसा के साेनबरसा थाना के कचहरी मुहल्ले के रहने वाले थे. दाेनाें का परिवार गांव में ही रहता है. दाेनाें पटना में दीघा थाना के गेट नंबर 93 के पास राजदेव राय के किराये के मकान में रहते थे. वह महिला दाेनाें के मकान में आती-जाती है. वह महिला भी शादीशुदा है. दाेनाें के परिवार काे इसकी जानकारी हाे गयी थी. परिजन महिला काे नहीं जानते पर उनका माेबाइल नंबर उनके पास था. घटना के दिन भी वह महिला आयी थी. उसके बाद से वह लापता है. उसका माेबाइल नंबर भी बंद है. पुलिस महिला के माेबाइल नंबर के आधार पर उसका नाम, पता लेने में जुटी है. उसका सीडीआर भी निकाला जा रहा है. पुलिस विक्की और महादेव के माेबाइल का काॅल डिटेल निकाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है