दनियावां. शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में एक वृद्ध महिला के घर में घुसकर सात-आठ की संख्या में रहे डकैतों ने उसे बंधक बनाकर लगभग छह लाख के सोने के जेवरात, नकदी रुपये और कई कीमती सामान की चोरी कर ली. महिला घर में अकेली थी दोनों बेटे पटना गये थे. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी साठ वर्षीय कोशमी देवी अपने घर में शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे खाना खाकर सोई हुई थी.
देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सात-आठ की संख्या में अपराधी घुसे और कोशमी देवी को अपने कब्जे में लेकर उनके बहू के कमरे में ले जाकर उसके कमरे में आलमीरा और गोदरेज का ताला तोड़ सोने की कई चेन, लॉकेट, मान्तिका, सोने की चूड़ी, कनबाली समेत कई कीमती सामान की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये बतायी जा रही है.वृद्ध महिला को उसके रूम में बंद कर लुटेरे फरार हो गये. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पर लगभग आधे घंटे बाद 112 की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर लुटेरों को पहचान करने में जुटी है.
मोकामा में स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार
मोकामा. स्टेशन में आरपीएफ ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए स्टेशन परिसर में अपराधी जुट रहे थे. इसकी भनक आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को लग गयी.
जवानों को देखकर दोनों संदिग्ध युवक भागने का प्रयास किया. दूसरी ओर हाथीदह स्टेशन के पास वैक्यूम कर दुमका और जनसेवा एक्सप्रेस को रोक दिया गया.वहीं दुमका से एक और जनसेवा एक्सप्रेस से दो व्यक्तियों को पकड़कर पोस्ट मोकामा लाया गया. वहीं तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है