बाढ़. पति से अवैध संबंध के शक में महिला की करवायी थी हत्या, तीन गिरफ्तार
आमतर गांव में 24 अप्रैल की शाम चंदिया देवी नामक एक महिला की गोली मार कर हत्या करने के मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित महिला रेखा देवी और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है
बाढ़. पंडारक थाना क्षेत्र की लेमुआबाद पंचायत के आमतर गांव में 24 अप्रैल की शाम चंदिया देवी नामक एक महिला की गोली मार कर हत्या करने के मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित महिला रेखा देवी और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराजित लोहान ने बताया कि प्रेम प्रसंग के शक होने और पैसे की लेनदेन के मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें मास्टरमाइंड के रूप में रुदल पासवान की पत्नी रेखा देवी की अहम भूमिका रही है . पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है. घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने रेखा देवी नामक महिला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रेखा देवी ने बताया कि उसे पति रुदल यादव के बारे में शक था कि चंदिया देवी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. मामले को लेकर कई बार दोनों के बीच कहासुनी भी हुई और रास्ते से हटाने की धमकी भी दी गयी. आखिरकार रेखा ने तीन लाख की सुपारी देकर 2 शार्प शूटरों से महिला की हत्या करवा दी. पुलिस ने फतुहा के पचरुकिया गांव से दिलखुश कुमार उर्फ चूहा और चुन्नू कुमार उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया. वहीं पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है