Patna : शादी के एक माह बाद बंद फ्लैट में मिला महिला का शव, पति पर हत्या का आरोप

संपतचक के आशीर्वाद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 206 में रहनेवाली नवविवाहिता संगम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मायके वालों ने पति सचिन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:22 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ : संपतचक के भोगीपुर गांव के पास आशीर्वाद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 206 में रहनेवाली नवविवाहिता संगम कुमारी (19 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मायके वालों ने पति सचिन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. सचिन पहली पत्नी के दो बच्चों के साथ गुरुवार शाम को ही फ्लैट में ताला बंद कर फरार हो गया था, जिसकी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली. शुक्रवार को शक होने पर अपार्टमेंट वासियों ने ताला तुड़वाया, तो महिला की मौत का पता चला. सचिन झोलाछाप डॉक्टर है और क्लिनिक चलाता है. पुलिस के बुलाने जाने पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया. गोपालपुर के थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान ने पति से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी संगम

परिजनों ने बताया कि संगम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी. वह अपने रील्स वीडियो अपलोड करती थी. उसके फॉलोअर्स व फ्रेंड्स हजारों में थे. संगम के फूफा वार्ड पार्षद रणजीत गुप्ता के अनुसार संगम के इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने के कारण पति से उसका झगड़ा हुआ था. शक में आकर पहले संगम की पति ने हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास करते हुए फरार हो गया.

बेड पर मिला शव

गुरुवार शाम से ही संगम के घर पर ताला बंद था. सचिन का कंपाउडर उसे खोजते शुक्रवार की दोपहर 12 बजे फ्लैट पर पहुंचा. उसने बताया कि सचिन का नंबर बंद आ रहा है. इसके बाद अन्य फ्लैटवासी ताला तोड़कर जब अंदर गये, तो देखा कि संगम की लाश बेड पर है. ऊपर पंखे से दुपट्टा भी लटका हुआ था. इसके बाद कंपाउंडर ने परिजनों को सूचना दी़

बड़ा डॉक्टर होने का झांसा देकर की शादी

संगम के पिता दुल्हिन बाजार के भलुआ निवासी जोगेंद्र प्रसाद किसान हैं. दो भाई व दो बहनों में वह सबसे छोटी थी. वहीं, मूल रूप से लखीसराय का रहने वाला सचिन क्लिनिक चलाता है. कुरथौल का गोरखनाथ उसके यहां कंपाउंडर है. कुरथौल में ही जोगेंद्र के कई रिश्तेदार हैं. इसी वर्ष 19 जुलाई को मसौढ़ी के एक मैरेज हॉल में दोनों की शादी हुई. सचिन के बड़े डॉक्टर होने के झांसे में आकर जोगेंद्र ने संगम की शादी उससे करवा दी. बताया जा रहा है कि सचिन की पहली पत्नी की मौत कैंसर से हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version