फतुहा. दानापुर रेल मंडल के फतुहा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह पटना-टाटा सुबह एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें पत्नी का पैर कट गया वहीं पति को भी हल्की चोट आयी. घटना की सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार जवानों की साथ मौके पर पहुंचे और घायल दोनों पति-पत्नी को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. कांति देवी (55वर्ष) के दाहिना पैर की एड़ी कट गयी और बाया पैर भी पूरी तरह जख्मी हो गया.
पत्नी को बचाने में पति विजेंद्र प्रसाद भी प्लेटफार्म पर गिर पड़े जिससे उनको हल्की चोट आयी. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया गया.दोनों पति-पत्नी नालंदा जिला के नगरनौसा के निवासी हैं, जो गुरुवार की सुबह पटना-टाटा सुपर एक्सप्रेस से आसनसोल बेटे के पास जा रहे थे.
उनका बेटा आसनसोल में रेलवे में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. दोनों पति-पत्नी पटना-टाटा सुपर एक्सप्रेस में गलती से ऐसी बोगी में चढ़ गये थे. इसी दौरान दोनों उतरकर दूसरी बोगी में चढ़ रहे थे कि ट्रेन खुल गयी और दोनों अनियंत्रित होकर गिर गये.दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला व युवक जख्मी
मसौढ़ी. मसौढ़ी-पितवांस सड़क स्थित थाना के नूरा कावर के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और उसकी एक महिला रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें एसडीएच में भर्ती कराया गया. वहां से परिजन उन्हें पटना एम्स लेकर चले गये.
जहानाबाद के भवानीचक ग्रामवासी मनोज सिंह का पुत्र अमित कुमार (25) ने नगर में गांधी मैदान-रजिष्ट्री रोड में साइबर कैफे की दुकान खोल रखी है और फिलहाल वह थाना के पटेल नगर में रहता है.बताया जाता है कि वह बाइक से एक महिला को लेकर चरमा गांव में एक शादी समारोह में जा रहा था. इसी दौरान नूरा कावर के पास सड़क दुर्घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है