महिलाएं भी सरकार से नाखुश : दीपंकर
बिहार में बदलाव जनता की मांग है. सरकार की नीतियों के खिलाफ हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं नाखुश हैं.
आज मिलर हाइ स्कूल परिसर में होगा भाकपा माले का सम्मेलन संवाददाता, पटना बिहार में बदलाव जनता की मांग है. सरकार की नीतियों के खिलाफ हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं नाखुश हैं. जीविका दीदी, आशा, सेविका-सहायिका सभी आंदोलन कर रही हैं. सरकार की शराबबंदी का सबसे अधिक प्रचार करने वाली महिलाएं आज सरकार के खिलाफ अपनी- अपनी मांग को लेकर खड़ी हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार तक नहीं करती है.ये बातें शनिवार को बदलो बिहार न्याय यात्रा समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के समापन होने पर रविवार 27 अक्तूबर को पटना के मिलर हाइस्कूल में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है