PU Student Union Election में डाला गया 54.38 प्रतिशत वोट, महिला कॉलेज की छात्राओं में दिखा अधिक उत्साह
पटना वीमेंस कॉलेज के एंट्रेंस पर उम्मीदवारों के पर्चे बिखरे हुए थे. कॉलेज गेट पर स्प्रे पेंट से उम्मीदवारों के नाम लिखे गये थे. वहीं कॉलेज में एंट्री करते वक्त उम्मीदवारों के चीट दिये जा रहे थे और बैलेट नंबर भी बताया जा रहा था. छात्राएं 7.30 बजे से ही कॉलेज में अपने पोलिंग बूथ के पास पहुंच गयी थी.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव फायरिंग के साथ छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ. शनिवार को हुए चुनाव में कुल 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले बार के दो छात्र संघ चुनाव में इस बार सबसे कम वोटिंग हुई. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 4.21 प्रतिशत वोट कम पड़े. सात दिसंबर 2019 को हुए छात्र संघ चुनाव में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, पांच दिसंबर 2018 के चुनाव में कुल 57.9 प्रतिशत पोल हुआ था. दो बार के छात्र संघ चुनाव की तुलना में इस बार कम वोट पोल हुए.
वोटर लिस्ट में 24523 छात्र-छात्राओं के नाम थे
वोटर लिस्ट में 24523 छात्र-छात्राओं के नाम थे, जिसमें 13337 वोट पड़े. कुल 51 बूथ पर पांच सेंट्रल पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत 26 काउंसेलर पद के लिए वोट पड़े. सबसे अधिक वोट इस बार कला एवं शिल्प महाविद्यालय में 81.9 प्रतिशत पोल हुए. टोटल 221 वोटर में से 181 वोट पोल हुए. वहीं, सबसे कम पटना लॉ कॉलेज में 32.29 प्रतिशत वोट पोल हुआ. यहां 387 वोट में से 125 वोट पड़े.
पीडब्ल्यूसी में 72 प्रतिशत हुआ मतदान
पटना वीमेंस कॉलेज के एंट्रेंस पर उम्मीदवारों के पर्चे बिखरे हुए थे. कॉलेज गेट पर स्प्रे पेंट से उम्मीदवारों के नाम लिखे गये थे. वहीं कॉलेज में एंट्री करते वक्त उम्मीदवारों के चीट दिये जा रहे थे और बैलेट नंबर भी बताया जा रहा था. छात्राएं 7.30 बजे से ही कॉलेज में अपने पोलिंग बूथ के पास पहुंच गयी थी. सुबह आठ बजकर बीस मिनट से वोटिंग स्टार्ट हो गयी थी. पूरे कॉलेज में सात पोलिंग बूथ बनाये गये जिसे डिपार्टमेंट वाइज बांटा गया था. छात्राओं की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. सभी छात्राएं अपनी पारी का इंतजार करती दिखी. कुछ अपने दोस्तों के साथ प्रत्याशियों के बारे में भी बात करती रही. कुछ प्रेसिडेंट को लेकर असमंजस में थी तो कुछ फीमेल प्रत्याशियों को वोट करने की बात कर रही थीं. जो छात्राएं पहली बार वोट कर रही थी वे ज्यादा एक्साइटेड दिखी. दिन के दो बजे तक वोटिंग समाप्त हो गयी थी. कॉलेज में कुल वोटर 5355 छात्राएं थीं जिसमें 3682 छात्राओं ने अपना वोट डाला. कुल 72 प्रतिशत की वोटिंग हुई.
मगध महिला कॉलेज में 58.94 प्रतिशत हुआ मतदान
मगध महिला कॉलेज में कुल आठ पोलिंग बूथ डिपार्टमेंट वाइज बांटा गया था. बूथ नंबर छह में सुबह 8.10 बजे से वोटिंग शुरू हुई जबकि अन्य बूथों पर 8.30 बजे से वोटिंग हुई. वोटिंग करने आयी छात्राओं ने बताया कि जिन प्रत्याशियों ने काम करने का वादा किया है उन्हें ही वोट करने वाली है. कॉलेज में सुबह 10 बजे के बाद बूथ 12 और 14 में सबसे ज्यादा छात्राओं की भीड़ दिखी साथ वोट डालने से पहले एक-दूसरे वोट को लेकर बातें करती दिखी. वोटिंग कर चुकी छात्राओं में कोई कन्फ्यूजन न हो इसलिए सभी के अंगूठे पर या उंगली पर मार्कर से वोटिंग मार्क लगाया गया. कॉलेज में कुल वोटर 3488 छात्राएं जिसमें 2056 छात्राओं ने वोट किया.
Also Read: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रोचक रहा है इतिहास, लालू यादव जब रामजतन सिन्हा से हार गए थे
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 68.34 प्रतिशत वोटिंग
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में चुनाव को लेकर छात्राओं में काफी जोश देखने को मिला. सुबह आठ बज कर बीस मिनट पर वोटिंग शुरू थी लेकिन छात्राएं 11 बजे के बाद से अधिक संख्या में दिखीं. कॉलेज में कुल वोटर 199 छात्राएं थीं जिसमें 136 छात्राओं ने वोट किया. कुल 68.34 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस दौरान कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे.