14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पेज के लिए

चुनावी जंग में हेना, रमा, रोहिणी, विजयालक्ष्मी, शांभवी और अनीता की धमक

चुनावी जंग में हेना, रमा, रोहिणी, विजयालक्ष्मी, शांभवी और अनीता की धमक संवाददाता,पटना इस बार के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनी दर्जन भर महिलायें बिहार की चुनावी हार-जीत को प्रभावित करेंगी. सीवान में पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और जदयू की उम्मीदवार विजयालक्ष्मी कुशवाहा, शिवहर की भाजपा की बेटिकट हुई सांसद रमा देवी और जदयू की उम्मीदवार पूर्व सांसद लवली आनंद, सारण की राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्या, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास की उम्मीदवार शांभवी चौधरी पूरे बिहार में चर्चा में बनी हुई है. इनके अलावा पूर्णिया से राजद की उम्मीदवार बीमा भारती, पाटलिपुत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती और मुंगेर से राजद उम्मीदवार बनायी गयी अनीता देवी, जमुई से राजद की अर्चना रविदास ने चुनावी जंग को रोचक बना दिया है. हेना शहाब के निर्दलीय नामांकन करने की घोषणा को अल्पसंख्यक राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. हेना शहाब ने सीवान की सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होने की घोषणा की है.पिछले दो चुनावों में हेना राजद की घोषित उम्मीदवार होती रही हैं. इस बार सूत्रों के अनुसार राजद ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाने जा रहा है. ऐसे में हेना की चुनावी मौजूदगी राजद के सेहत पर असर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे सीवान में पिछली बार की तरह इस बार भी महिला उम्मीदवार ही केंद्र में रहेंगी. एनडीए में जदयू ने पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयालक्षमी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में हेना की मौजूदगी से त्रिकोणात्मक संघर्ष का रास्ता बनता दिख रहा है. शिवहर की सीट को लेकर भी महिलाओं में जंग छिड़ी हुई है. शिवहर की मौजूदा भाजपा सांसद रमा देवी पिछले कइ्र चुनावों में जीत हासिल करती रही हैं. इस बार शिवहर की सीट एनडीए में भाजपा की जगह जदयू को मिली है. जदयू ने यहां से पूर्व सांसद रहीं लवली आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर,रमा देवी की भीह नाराजगी की सूचना छन कर पटना पहुंच रही है. राजद ने शिवहर के लिए अभी औपचारिक तौर पर उम्मीदवार के नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता रितू जायसवाल इलाके में मतदाताओं के बीच घूम रही हैं. रितू और रमा देवी दोनों का आधार वोट एक ही वैश्य मतदाता हैं. ऐसे में राजद ने किसी महिला को ही उम्मीदवार बनाया तो शिवहर की चुनावी जंग दिलचस्प होगा. इस बार के चुनाव में दो नेता पुत्रियों की धमाकेदार इंट्री हुइ्र है. इनमें से एक लालू-राबड़ी की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्या तो दूसरी राज्य सरकार में मंत्री जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हैं. रोहिणी को सारण से राजद का उम्मीदवार बनाया गया है. रोहिणी ने सारण के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया है. नामांकन के बाद उनका धुआंधार प्रचार आरंभ होगा. सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. यहां राेहिणी का चुनावी मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से हो रहा है. दूसरी ओर चौथे चरण में होने वाले समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए में लोजपा रामविलास की उम्मीदवार शांभवी चौधरी का मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवार से होगा. शांभवी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस यहां अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पायी है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इस बार तीसरी बार लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार बन रही हैं. पाटलिपुत्र में सातवेें और अंतिम चरण में मतदान होगा. मीसा भारती फिलहाल राज्य सभा की सदस्य हैं और इसके पहले 2014 तथा 2019 में इसी लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रह चुकी हैं. उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव से हो रहा है. पूर्णिया में राजद की उम्मीदवार पूर्व मंत्री बीमा भारती से चुनाव मैदान में उतरने से कोसी इलाके की चुनाव चमक बढ़ गयी है. बीमा भारती हाल तक जदयू में रही थी. वे राज्य की पूर्व मंत्री भी रही हैं. बीमा की पहचान पूरे इलाके में बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी के रूप में रही है. बीमा और अवधेश का जलवा इस बार के लोकसभा चुनाव में कितना दिख पायेगा, यह दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को ही दिख पायेगा. मुंगेर लोकसभा सीट पर भी इसबार महिला की धमक दिख रही है. पिछली बार कांग्रेस से नीलम देवी उम्मीदवार बनी थी. इस बार राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को उम्मीदवार बनाया है. अनीता देवी की पहचान घरेलू महिला की रही है. उनकी हाल ही में शादी अशोक महतो से हुई है और उसके बाद उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. जमुइ्र लोकसभा सीट से राजद ने अर्चना रविदास को उम्मीदवार बनाया है. अर्चना के मुकाबले में आने से जमुइ्र सीट का चुनाची मुकाबला रोचक बन गया है.यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें