Loading election data...

छपरा-सीवान-भटनी के रेल खंड पर महिला रेल कर्मियों ने चलाई पैसेंजर ट्रेन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे प्रशासन ने पेश किया अनूठा महिला सशक्तिकरण का नमूना

By Radheshyam Kushwaha | March 8, 2020 5:17 PM

सीवान: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर रेल प्रशासन ने छपरा-सीवान-भटनी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की जिम्मेवारी महिलाओं को दी है. यह जिम्मेदरी देकर महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा नमूना पेश किया है. छपरा से भटनी को जाने वाली 55115/55 116 पैसेंजर ट्रेन में लोको पायलट से लेकर गार्ड तक महिला रेल कर्मी थीं. रविवार की सुबह करीब नौ बजे पैसेंजर ट्रेन के सीवान पहुंचने पर एनी रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, स्टेशन अधीक्षक नवनीत कुमार एवं शाखा मंत्री विनोद रंजन के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने पैसेंजर ट्रेन की लोको पायलट श्वेता यादव, टीटीई ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, निशा कुमारी रेलवे सुरक्षा बल की एएसआई अर्चना उपाध्याय हेड कॉन्स्टेबल बिंदु, कॉन्स्टेबल सीमा एवं गरिमा को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

लोको पायलट श्वेता यादव ने कहा कि रेल प्रशासन ने जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम लोगों को जिम्मेवारी दी है उसे बखूबी निभाएंगे. उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि चौखट से बाहर आएं. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. गार्ड सोनाली कुमारी ने कहा कि आज महिला कर्मी मिलकर ट्रेन को चला रही हैं. आज हम लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. शाखा मंत्री विनोद रंजन ने महिला दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे रेलवे एवं हमारे मंडल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. महिला कर्मियों द्वारा पैसेंजर ट्रेन का सफल संचालन किया गया. महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय नेता अब्दुल मजीद खान मोहम्मद खान, सत्येंद्र पंडित, संजय कुमार, मंजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, हरेश रजक, कमल अली, अभिषेक कुमार सिंह, अवधेश कुमार, बृजमोहन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version