20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 के कमांड सेंटर में होगी महिला सिपाहियों की तैनाती, देना होगा कम्प्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट

बिहार में DIAL 112 इमरजेंसी रिस्पांस टीम में तैनाती के लिए इच्छुक महिला पुलिस कर्मियों को एक कम्प्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा. इस टेस्ट में सफल होने के बाद ही डायल 112 में प्रति नियुक्ति के लिए इनका चयन किया जा सकेगा.

बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (DIAL 112) की शुरुआत की गई है. अब इस इमरजेंसी रिस्पांस टीम में तैनाती के लिए इच्छुक महिला पुलिस कर्मियों को एक कम्प्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा. विभिन्न जिलों से आवेदन करने वाली महिला सिपाही जो कॉल रिस्पांस एसोसिएट की निर्धारित शर्तों को पूरा करती हैं. उनके लिए टेस्ट का आयोजन होगा. इस टेस्ट में सफल होने के बाद ही डायल 112 में प्रति नियुक्ति के लिए इनका चयन किया जा सकेगा.

आपात स्थिति में सिर्फ 112 पर करना होगा फोन 

इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (DIAL 112) बिहार पुलिस की बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस योजना के तहत अब लोगों को पुलिस, एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए अलग-अलग डायल करने की बजाए सिर्फ 112 नंबर पर फोन करना होगा. राज्य के सभी जिलों में इस सेवा की शुरुआत की जा चुकी है. इस योजना का मकसद लोगों के पास आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाना है.

पटना में कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर

डायल 112 के लिए पटना में कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर बनाया गया है. पूरे राज्य से आपात स्थिति में किए जाने वाले कॉल को यहां रिसीव किया जा रहा है. फोन रिसीव करने की जिम्मेदारी कॉल रिस्पांस एसोसिएट की होगी. इस पद पर महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. चूंकि इसका विस्तार पूरे राज्य में किया जाना है, लिहाजा बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की जानी है.

Also Read: छपरा में मौत को चकमा देकर लौटी मासूम, मां और नानी ने 3 साल की बच्ची को मिट्टी में दफनाया था जिंदा
कम्प्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट होगा

डायल 112 में काम करने की इच्छा रखने वाली महिला पुलिसकर्मियों से आवेदन मांगा गया था. जिसके बाद 391 महिला सिपाहियों को शॉर्टलिस्ट कर टेस्ट के लिए बुलाया गया है. यह सभी पुलिस कर्मी जिला बल या इकाई में पदस्थापित हैं. इन सभी चयनित महिला पुलिस कर्मियों का 12,13, 14 और 15 जुलाई को कम्प्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें