Hartalika Teej 2022 : सुहागिन महिलाओं का प्रमुख व्रत तीज इस बार 30 अगस्त को मनाया जायेगा. धार्मिक, आध्यात्मिक व पौराणिक मान्यता के अनुसार तीज व्रत में महिलाएं नये परिधान में पूजा-अर्चना व उपवास करती हैं. इस परंपरा का निर्वहन महिलाएं आज भी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार कर रही हैं.
तीज व्रत को लेकर इस बार बाजार में कई किस्म की साड़ियां बिक रही है. लेकिन औरगंजा व बांदनी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बन रही है. अधिकतर महिलाएं इन दोनों साड़ियों के अलावा सिल्क साड़ी, शिफॉन साड़ी व डिजाइनर साड़ियों की भी खरीदारी कर रही है.
बाजार में महंगाई के साथ-साथ सभी किस्म की साड़ियों के दामों में 25 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. बावजूद इसके अधिकतर साड़ियों की दुकानों पर खरीदारी को लेकर महिलाओं की पूरे दिन आवाजाही हो रही है. महिलाएं अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार पसंदीदा साड़ियों की खरीदारी खुलकर कर रही है.
साड़ियों के खुदरा कारोबारी बताते हैं कि महंगाई बढ़ने से साड़ियों के कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद थी. इसके बावजूद इस बार अपेक्षा से बेहतर कारोबार हो रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि अधिकतर महिलाएं मध्यम रेंज की साड़ियों की ही खरीदारी कर रही हैं.
इस बार बाजार में सिंथेटिक्स, कॉटन व तांत की साड़ियों की मांग काफी कम है. कारोबारी का कहना है कि वैसे क्वालिटी के अनुसार हर रेंज की साड़ियां बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है. चार सौ से लेकर छह हजार रुपये तक की साड़ियों की सबसे अधिक मांग है.
Also Read: Land For Job Scheme क्या है, जिसने बढ़ा दी है लालू यादव के परिवार की मुसीबत
-
औरगंजा साड़ियां 12 सौ से तीन हजार,
-
प्योर सिल्क साड़ियां चार से छह हजार,
-
बांदनी साड़ियां दो से तीन हजार,
-
शिफॉन साड़ियां दो से तीन हजार,
-
डिजाइनर साड़ियां 15 सौ से 35 सौ रुपये प्रति पीस की दर से इस बार खुदरा बाजार में बिक रही है.