15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2022 : तीज व्रत को लेकर बढ़ी बाजार की रौनक, महिलाओं ने शुरू कर दी खरीदारी

तीज व्रत को लेकर इस बार पटना के बाजार में कई किस्म की साड़ियां बिक रही है. लेकिन औरगंजा व बांदनी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बन रही है. महंगाई बढ़ने के बाद भी इस बार महिलायें खूब खरीदारी कर रही हैं. तीज इस बार 30 अगस्त को मनाया जाएगा.

Hartalika Teej 2022 : सुहागिन महिलाओं का प्रमुख व्रत तीज इस बार 30 अगस्त को मनाया जायेगा. धार्मिक, आध्यात्मिक व पौराणिक मान्यता के अनुसार तीज व्रत में महिलाएं नये परिधान में पूजा-अर्चना व उपवास करती हैं. इस परंपरा का निर्वहन महिलाएं आज भी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार कर रही हैं.

बाजार में कई किस्म की साड़ियां

तीज व्रत को लेकर इस बार बाजार में कई किस्म की साड़ियां बिक रही है. लेकिन औरगंजा व बांदनी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बन रही है. अधिकतर महिलाएं इन दोनों साड़ियों के अलावा सिल्क साड़ी, शिफॉन साड़ी व डिजाइनर साड़ियों की भी खरीदारी कर रही है.

दामों में 25 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि

बाजार में महंगाई के साथ-साथ सभी किस्म की साड़ियों के दामों में 25 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. बावजूद इसके अधिकतर साड़ियों की दुकानों पर खरीदारी को लेकर महिलाओं की पूरे दिन आवाजाही हो रही है. महिलाएं अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार पसंदीदा साड़ियों की खरीदारी खुलकर कर रही है.

अपेक्षा से बेहतर हो रहा कारोबार

साड़ियों के खुदरा कारोबारी बताते हैं कि महंगाई बढ़ने से साड़ियों के कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद थी. इसके बावजूद इस बार अपेक्षा से बेहतर कारोबार हो रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि अधिकतर महिलाएं मध्यम रेंज की साड़ियों की ही खरीदारी कर रही हैं.

सिंथेटिक्स साड़ियों की मांग कम 

इस बार बाजार में सिंथेटिक्स, कॉटन व तांत की साड़ियों की मांग काफी कम है. कारोबारी का कहना है कि वैसे क्वालिटी के अनुसार हर रेंज की साड़ियां बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है. चार सौ से लेकर छह हजार रुपये तक की साड़ियों की सबसे अधिक मांग है.

Also Read: Land For Job Scheme क्या है, जिसने बढ़ा दी है लालू यादव के परिवार की मुसीबत
साड़ियों की रेंज 

  • औरगंजा साड़ियां 12 सौ से तीन हजार,

  • प्योर सिल्क साड़ियां चार से छह हजार,

  • बांदनी साड़ियां दो से तीन हजार,

  • शिफॉन साड़ियां दो से तीन हजार,

  • डिजाइनर साड़ियां 15 सौ से 35 सौ रुपये प्रति पीस की दर से इस बार खुदरा बाजार में बिक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें