किचन में सूखा-गिला कचरा अलग करने को महिलाएं होंगी जागरूक
Patna News : किचन कैंपेन आयोजित कर मिशन टोटल सेग्रीगेशन को सफल बनाया जायेगा.
मिशन टोटल सेग्रीगेशन. स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर करने का प्रयास संवाददाता, पटना किचन कैंपेन आयोजित कर मिशन टोटल सेग्रीगेशन को सफल बनाया जायेगा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए रविवार को नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में पटना नगर निगम की विशेष बैठक हुई. इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण में आमजनों की सहभागिता व जनजागरूकता बढ़ाने के लिए नगर निगम के दायित्व पर विस्तृत चर्चा की गयी और तय हुआ कि पटना नगर निगम द्वारा महिलाओं को जागरूक कर किचन कैंपेन चलाया जायेगा. महिलाओं को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. किचन में ही सूखा और गीला अलग-अलग करने की आदत से मिशन टोटल सेग्रीगेशन का लाभ मिलेगा. इसमें पटना नगर निगम के मोबिलाइज सफाई कर्मी और पदाधिकारी भी शामिल होंगे. पटना नगर निगम द्वारा डोर टू डोर वाहनों की मॉनीटरिंग न सिर्फ मोबिलाइजर और पदाधिकारी द्वारा की जायेगी, बल्कि यार्ड में पहुंचने पर भी यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वह सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट कर कर लाये हैं अथवा नहीं. प्रतिदिन कर्मचारियों द्वारा गाड़ी की संख्या के साथ स्थिति को नोट किया जायेगा और जियो टैग फोटो भी लिया जायेगा. गौरतलब है कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पटना नगर निगम पुरस्कृत भी करेगा. बैठक में अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा, उपनगर आयुक्त, सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक व मुख्य सफाई निरीक्षण सहित नगर निगम के विभिन्न शाखों के कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है