महिलाओं को बनाया जायेगा लखपति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जिस प्रकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, उसी प्रकार मिथिलांचल में माता सीता की भव्य मंदिर बनना चाहिए.
प्रतिनिधि, झंझारपुर (मधुबनी)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जिस प्रकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, उसी प्रकार मिथिलांचल में माता सीता की भव्य मंदिर बनना चाहिए. यह लक्ष्य हर किसी को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह माता सीता की धरती है. इस धरती पर आना ही अपने आप में एक सुखद अनुभूति देता है. यहां की धरती को नमन है. वित्त मंत्री शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थीं. कार्यक्रम में 42 लाभुकों व सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों के बीच एक हजार 21 करोड़ के ऋण का चेक दिया. उन्होंने कहा कि पीएम का सपना है कि हर महिला शक्तिशाली हो, समृद्ध हो. इसके लिए इच्छुक महिला को लखपति बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार को कोसी के बाढ़ से काफी नुकसान होता रहा है. इस बार प्रधानमंत्री ने बजट में बिहार को बाढ़ से राहत के लिए बहुत दिया है. वित्तमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं के लिए काफी काम किया है. स्वयं सहायता ग्रुप को काफी बढ़िया तरह से बनाया है. जिसका प्रमाण है कि बिहार में एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदी हैं. यह प्रमाण स्टेडियम में भी दिख रहा है. जहां महिलाएं भारी संख्या में पहुंची हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि विकसित बिहार का सपना 2047 में लिया जा रहा है. लेकिन यह सपना महिलाओं की कारगर भागीदारी से ही पूरी होगी.
मिथिला व संस्कृत भाषा की संविधान की पुस्तक दी
: वित्त मंत्री ने मिथिला भाषा में संविधान की पुस्तक डीएम अरविंद कुमार सहित सात लोगों को दिया. वहीं, संस्कृत भाषा की संविधान की पुस्तक एसपी सुशील कुमार सहित छह लोगों को दिया. वित्त मंत्री ने भाषण में बाढ़ की त्रासदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में विकास पर अपनी बात रखी.सीतारमण ने झंझारपुर में रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी के दोनों तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल आदि थे. जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट और सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के बीच सुगरवे नदी के दोनों तट पर रीवर फ्रंट का निर्माण और पक्का तट सुरक्षा कार्य कराया जा रहा है. इसके दोनों ओर फुट ओवरब्रिज बन रहा है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मधुबनी जिले के सकरी प्रखंड में पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, सकरी अंतर्गत निर्माणाधीन विभागीय निरीक्षण भवन का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिये.सुगरवे वीयर के स्काडा सिस्टम का लिया जायजा :
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया. इसके गेट नंबर-पांच को खुद ऑपरेट करके देखा. उन्होंने सुगरवे वीयर और इसकी संचालन प्रणाली की नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिये. इस वीयर की नहर प्रणालियों से मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापतगंज, सोहपुर, परसा, अररिया संग्राम, सिरखरिया, लवानी, खड़ौवा और रघुनंदनपुर गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है