कैंपस : नैक की फाइनल तैयारी में जुटा वीमेंस कॉलेज
पटना वीमेंस कॉलेज में 2-3 मई को नैक की टीम आने वाली है. ऐसे में कॉलेज अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है.
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में 2-3 मई को नैक की टीम आने वाली है. ऐसे में कॉलेज अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है. कॉलेज की प्राचार्या और आइक्यूएसी की टीम की ओर से लगातार नैक पीयर टीम के आने को लेकर रिपोर्ट से लेकर पीपीटी तक तैयार हो रही है. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अमृता चौधरी ने बताया कि अभी तक उनके पास नैक पीयर टीम से सदस्यों का नाम नहीं आया है, जिसका इंतजार कॉलेज कर रहा है. वहीं दूसरी ओर टीम के स्वागत को लेकर कॉलेज ने फिलहाल के लिए टाइमटेबल तैयार कर लिया है, जिसके आधार पर कार्य चल रहा है. पहले दिन सुबह से विजिट शुरू होगा, जिसमें टीम का स्वागत होगा, फिर प्राचार्या, आइक्यूएसी और विभिन्न विभागों की ओर से प्रेजेंटेशन किया जायेगा. वहीं स्टेक होल्डर मीटिंग के लिए पैरेंट्स, एलुमिनाइ और छात्राओं को भी तैयार किया जा रहा है. शाम में कल्चरल प्रोग्राम होगा. वहीं दूसरे दिन टीम कॉलेज में छात्राओं को मिलने वाली फैसिलिटी जैसे हॉस्टल, लाइब्रेरी, क्रेच, योगा सेंटर, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, बैंक आदि को देखेंगी. इसके बाद वे रिपोर्ट तैयार कर प्राचार्या और आइक्यूएसी की टीम को सौंपेंगी.30 अप्रैल तक नये सत्र के लिए आवेदन
वहीं दूसरी ओर से नये सत्र के लिए कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. इसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. इच्छुक छात्राएं रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकती हैं. रात के 12 बजते ही लिंक को बंद कर दिया जायेगा. मई के महीने में सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के परिणामों की घोषणा होगी. इस बार छात्राओं को नामांकन बोर्ड में मिले अंकों और प्रसेंटेज के आधार पर मिलेगा. परिणाम आने के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से विभिन्न विषयों के लिए कटऑफ जारी किया जायेगा और इसके आधार पर नामांकन को लेकर तारीख भी जारी की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है