पटना वीमेंस कॉलेज : मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित होगा स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन

पटना वीमेंस कॉलेज में होने वाले स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन को लेकर छात्राओं के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है. हर साल सेकेंड इयर की छात्राओं को इस इलेक्शन का इंतजार रहता है

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:30 PM

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में होने वाले स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन को लेकर छात्राओं के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है. हर साल सेकेंड इयर की छात्राओं को इस इलेक्शन का इंतजार रहता है. इसी इयर की छात्राएं विभिन्न पदों के लिए खड़ी होती हैं. कॉलेज की ओर से इलेक्शन को लेकर अगले हफ्ते नोटिस जारी किया जायेगा. कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग को इस इलेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है. हर साल विभाग की ओर से ही सारी तैयारियां की जाती हैं. फरवरी के आखिरी हफ्ते में छात्राओं को इलेक्शन को लेकर ओरिएंटेशन दिया जायेगा. इसके बाद छात्राओं का इंटरव्यू होगा. इसमें चयनित छात्राएं नॉमिनेशन करेंगी. तय तारीख पर कैंपेनिंग के जरिये प्रसार-प्रचार करेंगे. एक दिन के रेस्ट के बाद इलेक्शन होगा.

पांच पदों के लिए होता है चुनाव :

कॉलेज में पांच पदों प्रीमियर, जेनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी के लिए चुनाव होता है. इसके अलावा छात्राएं वाइस प्रीमियर, ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और ज्वाइंट इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी के लिए खड़ी होती हैं. वहीं इसमें प्रिंसिपल नॉमिनी के तौर पर दो छात्राओं का चयन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version